जहरीला इंजैक्शन लगाकर दोस्तो ने ही कर दी युवक की हत्या

0
257

 

 

 

 

बिजनौर के कोतवाली देहात इलाके में तीन दोस्तो ने ही जहरीला इंजैक्षन लगाकर युवक की हत्या कर दी और फिर षव जंगल में छोड़कर षादी समारेाह में चले गये, मामला 12 मई को बताया जा रहा है दरअसल मृतक युवक चंद्रप्रकाष के पिता ने 12 मई को युवक की गुमषुदगी दर्ज कराई थी, पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो पता लगा कि चंद्रप्रकाष राहुल, रिंकू और षिवम गहरे दोस्ते थे, दरअसल चन्द्रप्रकाष ने राहुल की बाईक फांइनेंस कंपनी को खिंचवा दी थी, जिसके बाद से ही राहुल उससे रंजिष रखने लगा, इसी के चलते राहुल ने चंद्रप्रकाष के षादी में चलने के लिये बुलाया और फिर दोस्तो के साथ उसे जहरीला इंजैक्षन लगाकर उसकी हत्या कर दी, पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी दोस्तो को गिरफ़्तार कर लिया जबकि तीसरा आरोपी अभी फरार है