जलीलपुर क्षेत्र के शाहपुर भसौंड़ी में चुनाव अधिकारियों की टीम न पहुंचने के चलते फिर टला राशन की दुकान का चुनाव

0
285

चांदपुर के जलीलपुर ब्लाक क्षेत्र स्थित शाहपुर भसौंड़ी गांव में एक बार फिर राशन की दुकान का चुनाव सम्पन्न नही हो पाया, इस बार चुनाव न होने का कारण दोनो पक्षो का आपसी टकराव नही बल्कि चुनाव टीम के गांव न पहुंचना रहा, दरअसल एक बार पहले भी हंगामे के चलते चुनाव स्थगित कर दिया गया था लेकिन अब तय तारीख को चुनाव कराने वाले अधिकारियों की टीम न पहुचंने पर ग्रामीणो में रोष व्याप्त हो गया, टीम के गांव न पहुंचने पर ग्रामीण टै्रक्टर ट्रालियों में भरकर ब्लाक कार्यालय पहुंच गये और अधिकारियों का घेराव कर दिया, अधिकारियों की माने तो एक पक्ष गांव के स्कूल में चुनाव कराने को राजी नही था इसलिये अभी चुनाव का स्थान तय न हो पाने के कारण चुनाव स्थगित किया गया है उधर आक्रोषित लोगो को पुलिस ने शांत कराया और गांव वापिस भेज दिया