ताज़ा खबरेंबिजनौर जरूरतमंदों को दिये गये गर्म शाॅल द्वारा abhitaknews - जनवरी 31, 2021 0 328 FacebookTwitterPinterestWhatsApp स्योहारा में समाजसेवी डाॅ दानिश कमाल के निवास स्थान पर जरूरतमंदों के लिए गर्म शाॅल वितरण का आयोजन किया गया, क्षेत्र के रिक्शा चालकों, रेढ़ी वालों और गरीबों को गर्म शाॅल वितरित किये गये, डाॅ दानिश कमाल ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि कोई भी ठंड के कारण परेशान नहीं रहे, प्रत्येक व्यक्ति की परेशानी में साथ खड़े होना हमारी ही जिम्मेदारी है, इस दौरान डाॅ आसिफ अख्तर, उबैद अख्तर, ट्रक यूनियन नेता शाहिद हुसैन, मजदूर यूनियन नेता शद्दन अली, हाजी भैया, अतीक इंजीनियर सहित नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।