जनपद भर में धूमधाम से मनाया जा रहा गणपति महोत्सव, विसर्जन के लिये ले जाये गये गणपति

0
298

जनपद भर में इन दिनो गणेश महोत्सव की धूम है गणेश महोत्सव के चलते जहां मंदिरो में गणपति के पूजन का आयोजन किया जा रहा है वहीं पिछले कई दिनो से विराजमान गणपति को अगले बरस जल्दी आने की कामना के साथ भक्त विसर्जन के लिये ले जा रहे है गणपति विसर्जन के लिये जिले में कई जगहो पर भव्य शोभायात्रायें निकाली गई, जहां भक्तो ने रंग गुलाल के साथ गणपति को खुशी खुशी विदा किया, और अगले बरस जल्दी आने की कामना की