छात्र ने प्रिंसिपल को मारी गोली

0
283

 

 

 

 

कहते है गुरू शिष्य का रिश्ता दुनिया का सबसे बड़ा और पवित्र रिश्ता होता है गुरू के ज्ञान से ही समाज को नई दिशा और दशा मिलती है लेकिन स्योहारा में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक स्कूली छात्र ने गुरू शिष्य के रिश्ते को कलंकित कर दिया, स्कूल प्रबंधन द्वारा की गई कार्यवाही से नाराज़ 10 क्लास का एक छात्र तमंचा लेकर स्कूल पहुँच गया और प्रिंसिपल पर फायर झोंक दिया, घटना स्योहारा के ग्राम रूपपुर स्थित श्री साई इंटर कालेज का है बताया जा रहा कि कुछ दिन पहले 10 क्लास के स्टूडेंट दीपांशु को स्कूल में दूसरे छात्रों के साथ झगड़ा करने के मामले में स्कूल से रेस्टीकेट कर दिया गया था, जिसकी सूचना छात्र के परिजनो को भी दे दी गई थी, लेकिन इस कार्यवाही से गुस्साया छात्र तमंचा लेकर ही स्कूल पहुँच गया और प्रिंसिपल पर फायरिंग कर दी, प्रिंसिपल ने टेबिल के नीचे छिपकर अपनी जान बचाई, लेकिन तमंचे से निकली गोली प्रिंसिपल संजीव कुमार को छूकर निकल गई, प्रिंसिपल की तहरीर पर आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है उधर पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है