छठ पूजा—महिलाओं ने रखा निर्जल व्रत

0
271

 

 

 

 

 

स्योहारा की शुगर मिल कालोनी में छठ पूजन का आयोजन किया गया, शुगर मिल कालोनी में आयोजित छठ पूजन कार्यक्रम में महिलाओं ने ढलते सूर्य को अर्ध देकर निर्जल व्रत खोला और छठ गीत गाकर विधिविधान से छठ पूजन सम्पन्न किया