अपराधबिजनौर चोरी की 5 बाईको के साथ शातिर चोर गिरफ़्तार द्वारा abhitaknews - जून 22, 2019 0 247 FacebookTwitterPinterestWhatsApp नजीबाबाद पुलिस ने चोरी की 5 बाईको के साथ एक षातिर बाईक चोर को गिरफ़्तार किया है दरअसल नजीबाबाद और आसपास के इलाके में पिछले कुछ दिनो में बाईक चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देष पर पुलिस ने बाईक चोरो को पकड़ने के लिये अभियान चलाया, इसी क्रम में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर षातिर बाईक चोर को गिरफ़्तार किया, ये चोर आसपास के क्षेत्र में बाईक चोरी की घटनाओं का अंजाम देता था, पुलिस ने नौशाद नाम चोर की निषानदेही पर चोरी की 5 बाईके भी बरामद की, फिलहाल पुलिस बाईक चोर गिरोह के अन्य सदस्यो की तलाष में जुट गई है