चोरी की 10 बाईको के साथ 4 चोर पकड़े

0
300

 

बिजनौर में लगातार बढ़ रही चोरी और लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे अभियात के तहत नगीना देहात पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है नगीना देहात पुलिस ने अतर्राजीय वाहन चोर गिरोह के 4 चोरो को पकड़ा है पुलिस ने इन चोरो के पास से चोरी की 10 बाईके भी बरामद की है बताया जा रहा है कि ये चोर बाईको को बेचने की फिराक में थे लेकिन पुलिस को मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर जब पुलिस ने गांव मेदपुरा सुल्ताना रोड पर छापेमारी की और नाजिम, इकबाल, फरीद और सुमित नाम चोर को गिरफ़्तार कर चोरी की 10 बाईके बरामद की