चेयरपर्सन आयु विवाद में आरोप—प्रत्यारोप का सिलसिला जारी

0
274

 

 

 

 

बिजनौर नगरपालिका चेयरपर्सन रूखसाना परवीर की आयु को लेकर खड़ा हुआ विवाद थमने का नाम नही ले रहा है चेयरपर्सन की आयु को लेकर जहाँ पूर्व भाजपा प्रतियाशी नीता अग्रवाल के पति एसके बबली ने प्रेस कांफ्रेंस कर चेयरपर्सन की आयु के प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर उनपर जनता से जाल साजी का आरोप लगाया था वही अब चेयरपर्सन पति शमशाद अंसारी ने पलटवार करते हुए पूर्व भाजपा प्रतियाशी पति पर ही ब्लैकमेल करने और जान से मारने की धमकी देने का संगीन आरोप लगाया है मामले केा लेकर चेयरपर्सन पति ने भाजपा के षीर्श नेताओं से मिलकर पूर्व भाजपा प्रतियाशी और उनके पति की शिकायत करने की भी बात कही
उधर इस आरोप को लेकर अधिवक्ता एसके बबली ने इसे चेयरपर्सन की साजिष बताया है और सभी आरोपो को गलत बताते हुए मामले की जांच कराने की मांग की है
चेयरपर्सन की आयु को लेकर चेयरपर्सन खेमें और पूर्व भाजपा प्रतियाशी खेमा अब आमने सामने आ गये है ऐसे में बिजनौर नगरपालिका परिषद् के चुनाव को एक साल बीत जाने के बाद भी विवाद और गहमागहमी अपने चरम पर है