चांदपुर में किया गया मां गंगा की आरती और पृथ्वी मां का पूजन

0
321
ऋशिकेष में आयोजित मां गंगा आरती एवं पृथ्वी पूजन कार्यक्रम में कई दिग्गजो ने भाग लिया, इस मौके पर रूहेलखंड विष्वविद्यालय के कुलपति अनिल षुक्ला, चांदपुर के गुलाब सिंह डिग्री कालेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं नजीबाबाद चीनी सहकारी मिल के उपाध्यक्ष कुंवर धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने परमार्थ निकेतन ऋशिकेष के स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज के सानिध्य में मां गंगा की आरती और पृथ्वी माता का जलाभिशेक किया, मां गंगा आरती और पृथ्वी पूजन में भारी संख्या में लोगो ने षामिल होकर धर्मलाभ कमाया