चांदपुर एसडीएम ने पकड़ा सरकारी गेंहू से भरा ट्रक

0
269

 

 

 

 

 

 

 

चांदपुर एसडीएम ने सरकारी गेंहू के बोरो से भरा ट्रक पकड़ है दरअसल धनौरा रोड पर ट्रक यूनियन के पास खड़े एक ट्रक में सरकारी गेंहू की बोरियां भरी थी, बताया जा रहा है कि सरकारी गेंहू में कंकड पत्थर की मिलावट खोरी की गई थी, षिकायत मिलने के बाद एसडीएम सुश्री संगीता ने मौके पर पहंुचकर ट्रक को कब्जा में लिया, एसडीएम ने मामले की जानकारी आला अधिकारियों को देने की बात कही