अपराधबिजनौर चलती बस से यात्री ने की शिकायत, एक्शन में आई पुलिस द्वारा abhitaknews - जून 22, 2019 0 268 FacebookTwitterPinterestWhatsApp चलती बस से एक यात्री द्वारा बस को तेज चलाने की षिकायत डायल 100 पर करने के बाद स्योहारा पुलिस ने एकदम एक्षन में आती दिखी, पुलिस ने हरिद्वारा से मुरादाबाद जा रही मुरादाबाद डिपो की बस को स्योहारा में रोक लिया, दरअसल बस में सफर कर रहे यात्रियों और चालक के बीच बस तेज़ चलाने को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद बस में सवार एक यात्री ने डायल 100 पुलिस से बस तेज चलाने की षिकायत कर दी, जिसके बाद पुलिस ने बस को स्योहारा में रोक लिया और बस चालक को बस तेज न चलाने की हिदायत देकर छोड़ दिया, दरअसल ये छोटी छोटी सावधानी ही अकसर बड़े हादसो को टाल देती है इसलियें अगर आप भी बस में सफर कर रहे है और बस चालक बस तेज़ चला रहा हो तो बस के यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आप जरूर बस की गति को निंयत्रित करने के लिये कहे ताकि हादसो से बचा जा सके