चलती कार में युवती के साथ दुष्कर्म

0
276

 

 

 

 

 

 

 

प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ और सूबे की पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के प्रति कई लाख दावें कर ले लेकिन सूबे में महिलाओं के उत्पीड़न और रेप जैसी घटनायें रूकने का नाम नही ले रही है सहारनपुर जिले में रेप की दो घटनाओं के बाद अब बिजनौर में चलती कार में मुज्जफरनपगर निवासी एक युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है गैंग रेप के बाद आरोपी युवती को हाइवे किनारे बेसुध छोड़कर ही फरार हो गये, घटना बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले रामपुर गांव के पास की बताई जा रही है दरअसल मुज्जफरनगर के मंडावली खादर की रहने वाली ये पीड़ित युवती उत्तराखंड के कोटद्वारा में रहकर एसएससी के कोचिंग कर रही है बताया जा रहा है कि युवती आये दिन कोटद्वारा से अपने दिल्ली में रहने वाले मामेरे भाई से मिलने के लिये जाती रहती थी, आये दिन दिल्ली जाने के कारण युवती की बस के कंडक्टर से जान पहचान और मोबाईल नंबरो का आदान प्रदान हो गया, बस की जानकारी के सिलसिले को लेकर दोनो फोन पर बातचीत भी करने लगे, आरोप है कि कंडक्टर ने युवती को नौकरी दिलाने के बहाने बिजनौर बुलाया और अपने दो साथियों के साथ एक प्राइवेट कार में युवती को बैठाकर नगीना की ओर ले गये, जहां उन्होने अपने एक ओर साथी को कार में बैठाया और चलती कार में ही युवती के साथ बदसलूकी शुरू कर दी, विरोध करने पर आरोपियों ने युवती को चाकू मारकर घायल कर दिया, और उसके बाद बिजनौर नूरपुंर रोड स्थित एक बैकेंट हाल के पास स्थित गन्ने के खेत में ले जाकर गैंग रेप की वारदात को अंजाम दिया, गैंग रेप के बाद आरेापी युवती को हाइवे के किनारे छोड़कर फरार हो गये, सुध में आने के बाद पीड़िता ने किसी तरह शहर कोतवाली पंहुचकर आपबीती सुनाई, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने युवती को ले जाकर मौका ए वारदात का निरीक्षण किया और युवती को मेडिकल के भेज दिया