अपराधबिजनौर ग्रामीणो ने की मोटर चोर की धौलपूजा द्वारा abhitaknews - अक्टूबर 12, 2019 0 257 FacebookTwitterPinterestWhatsApp चांदपुर क्षेत्र में इन दिनो मोटर चोरो ने आतंक मचा रखा है इलाके में बढ़ती मोटर चोरी की घटनाओं से जहां ग्रामीणा परेषान है वहीं मोटर चोर पुलिस के लिये भी सरदर्द बने हुए है इसी के चलते चोरो ने एक मोटर चोर को मोटर खोलने के उपकरणो के साथ पकड़ लिया और जमकर धौलपूजा कर दी, लोगो ने चोर की पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया, क्षेत्र में मोटर चोरो का आतंक इस कदर बढ़ा हुआ है कि अब ग्रामीण खुद अपने खेतो पर रातो को मोटर की रखवाली करने को मजबूर है फिलहाल पुलिस पकडे़ गये चोर से पूछताछ कर रही है चोर धनौरा के सराय गांव का रहने वाला है