ग्रामीणों ने की पुलिया निर्माण की मांग की

0
272
रेहड़ के गांव दहलावाला में प्रवेष मार्ग पर टूटी पड़ी पुलिया का निर्माण न होने से नाराज ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्षन किया, और जल्द से जल्द पुलिया बनवाने की मांग की, ग्रामीणो का कहना है कि पीडब्लूडी द्वारा पुलिया के बराबर से एक वैकल्पिक मार्ग बनवाकर मार्ग को सुचारू करा दिया गया था, लेकिन आगामी 4 नवम्बर से षुगर मिल चलने जा रही है जिससे पुलिया के बराबर में बनाये गये मार्ग से गन्ने के लोडेड ट्रक का आवागमन सम्भव ही नही है, भारी वहनों के आवागमन से दुर्घटना हो सकती है, जिसके चलते ग्रामीणों ने पुलिया का निर्माण न होने को लेकर विरोध प्रदर्षन किया, और 4 नवम्बर से पूर्व पुलिया के निर्माण की मांग की है