गुलदार ने घोड़े को बनाया निवाला

0
335
चांदपुर के हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र में वन विभाग की टीम और ग्रामीणों में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक गुलदार ने घोड़े को निवाला बना लिया, बताते चले कि नाईपुरा निवासी लियाकत के घोड़े को गुलदार ने निवाला बना लिया, बताया जा रहा है कि जब वन विभाग की टीम पहुंची तो गुलदार घोड़े को खा रहा था जिसे देखकर विन विभाग की टीम भी भाग खड़ी हुई, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों मे भी दहषत का माहौल है, ग्रामीण जंगल में पशुओं के लिये चारा लेने जाने से भी घबरा रहे हैं, ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है, ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है