गन्ना मूल्य 450रू प्रति कुंटल करने की मांग को लेकर स्योहारा में जलाई गई गन्ने की होली

0
296

प्रदेश सरकार द्वारा गन्ना मूल्य में महज 10 रूपयें की बढ़़ोतरी करने से किसान में रोष व्याप्त है किसान लंबे समय से गन्ना मूल्य 400 रूपयें से अधिक करने की मांग कर रहे है लेकिन सरकार द्वारा मात्र 10 रूपयें की बढ़ोतरी करने से किसानो में आक्रोश पैदा हो गया है विरोध के चलते स्योहारा में अखिल भारतीय किसान सभा ने खण्ड विकास कार्यालय के सामने गन्ने की होली जलाई और प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया, किसानो ने भाजपा सरकार पर किसानो के साथ छल करने का आरोप लगाते हुए गन्ना मूल्य 450 रूपयें प्रति कुंटल करने की मांग की है