गणेश चतुर्थी पर किया गया लड्डू खाओ प्रतियोगिता का आयोजन

0
295

 

 

 

गणेश चतुर्थी और हिन्दी दिवस के मौके पर धामपुर पत्रकार संघ क्लब द्वारा लड्डू खाओं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, लड्डू खाओं प्रतियोगिता में सरकारी विद्यालयो के कक्षा 1 से 8 तक के बच्चो ने प्रतिभाग किया, कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि धामपुर उपजिलाधिकरी कुंवर वीरेन्द्र कुमार मौर्य , खण्ड शिक्षा अधिकारी योगेश कुमार, धामपुर कोतवाली प्रभारी संजय कुमार पांचाल ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया, उसके बाद बच्चो ने बिना हाथ लगाये सबसे पहले लड्डू खाने वाली रोमाचंक प्रतियोगिता में भाग लिया, प्रतियोगिता प्राइमरी वर्ग में हर कक्षा के बच्चो की बीच कराई गई, जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो को अतिथियों ने स्मृति चिहन और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, इस दौरान उपजिलाधिकरी वीरेन्द्र कुमार मौर्य ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही एक ऐसी चीज़ है जो व्यक्ति को शोषित होने से बचा सकती है इसलियें सभी को अपने बच्चो को शिक्षा अवश्य दिलानी चाहिए , इस मौके पर नगर के वरिष्ठ साहित्यकार दिनेश चन्द्र नवीन, यशपाल तुली और क्लब संरक्षक सत्यराज ने पत्रकारो की भूमिका और हिन्दी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सफल कार्यक्रम के लिये सभी को बधाई दी, इस दौरान क्लब सदस्यों ने मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी वीरेन्द्र कुमार मौर्य, खण्ड शिक्षा अधिकारी योगेश कुमार और कोतवाली प्रभारी संजय कुमार पांचाल को स्मृति चिहन देकर सम्मानित किया,
कार्यक्रम के अंत में धामपुर पत्रकार संघ क्लब के अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे ही सामाजिक कार्यक्रम का आश्वासन देते हुए सभी विजयी बच्चो बधाई दी
इस दौरान कार्यक्रम में क्लब महामंत्री वसीम शेख, उपाध्यक्ष भूपेन्द्र शर्मा , कोषाध्यक्ष शरद राजवंशी , सहित भारी संख्या में क्लब सदस्य, गणमान्य लोग और शिक्षकगण मौजूद रहे