खोके में लगी आग

0
274

 

 

 

 

बिजनौर के मौहल्ला चाहशीरी में एक खोके में आग लगने से लाखो रूप्ये कीमत की दीनी पुस्तके जलकर राख हो गई, बताया जा रहा है कि जामा मस्जिद के पास दीनी तालीम और इस्लामिक पुस्तको के खोखा रखा हुआ है बीती रात 11 हज़ार की हिएटेन्शन लाइन में शार्ट सर्किट होने के कारण कबाड़ी की दुकान में आग लगी और फिर पास ही रखा खोख भी आग की चपेट में आ गया, स्थानीय लोगो ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन तब तक खोके में रखी सारी पुस्तके जलकर राख हो चुकी थी