ताज़ा खबरेंबिजनौर खुदाई करते वक़्त ज़मीन से निकला सोना द्वारा abhitaknews - सितम्बर 30, 2019 0 278 FacebookTwitterPinterestWhatsApp नहटौर के ग्राम धनौरी में खेत में खुदाई करते वक्त ढाई किलो सोना जमीन में दबा हुआ मिला, गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने सोने को अपने कब्जे में ले लिया है, गांव वालों का कहना है कि सोना प्राचीन काल से खेत में दबा हुआ है, जो खुदाई के वक्त जमीन से मिला, फिलहाल गांव वालो ने सोना पुलिस को सौंप दिया है।