कोट मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

0
267
नगीना के कोट कादर में हर साल आशाढ़ माह में प्राचीन कल्याण मल देवता पर लगने वाले मेले में इस साल भी भारी संख्या में श्रद्धालु पंहुच रहे है बताते चले कि प्राचीन कल्याण मल देवता पर हर साल आशाढ़ माह में ये मेला लगता है जिसमें हज़ारो की संख्या में श्रद्धालु प्रसाद चढ़ाने आते है और मन्नत मांगते है मान्यता है कि जो कोई भी यहां सच्चे मन से मन्नत मांगता है उसकी मन्नत जरुर पूरी होती है मेले को लेकर नगीना रायपुर रोड पर भी जाम की स्थिति बनी रहती है सड़क पर जाम लगने के कारण लोग पैदल ही अपने गंतव्य को रवाना हो रहे है सुरक्षा के लिहाज से मेले में भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती रहती है