कोट मेले में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

0
305

 

 

नगीना देहात इलाके के कोट कादर में प्राचीन कल्याण मल देवता के स्थल पर आषाढ़ मास में सदियों से लगने वाले मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है देर रात से ही स्थल पर प्रसाद चढ़ाने वाले भक्तो का आना शुरू हो गया, और हज़ारो की तादात में भक्तो ने प्रसाद चढ़ाकर मन्नत मांगी, मेले के चलते रायपुर कोट कादर रोड पर भी जाम की स्थिति बनी रही, भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने से सड़क पर खासी भीड़ देखने को मिली, जाम के कारण श्रद्धालुओं को पैदल ही सिद्ध स्थल तक जाना पड़ा