कोटेदार हड़ताल पर, राशन उपभोक्ता परेशान

0
296

 

 

 

राशन कार्डो पर आधार लिंक कर ईपोस मशीन से राशन निकालने के मामले में प्रशासन द्वारा कोटेदारो पर की गई एक पक्षीय कार्यवाही के बाद प्रदेष भर के राषन डीलर 5 सितंबर से हड़ताल पर है राशन डीलरो की हड़ताल के बाद कार्ड धारक राशन के लिये परेशान है प्रदेश भर के साथ जनपद बिजनौर के भी समस्त नगरीय राशन डीलर लामबंद होकर हड़ताल पर है प्रशासन की एक पक्षीय कार्यवाही से नाराज़ कोटेदारो ने आज बिजनौर में सड़को पर उतरकर जोरदार प्रदर्षन किया और कलैक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा, बताते चले कि कई राशन कार्डो पर एक ही आधार लिंक कर राशन निकालने के इस मामले में प्रदेश भर में डीलरो पर एक तरफा मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है मामले में राशन डीलर्स यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि राशन कार्ड पर आधार जोड़ना या हटाना विभागीय अधिकारियों या फिर आपरेटर का कार्य होता है इसलियें जो कार्य राशन डीलर्स के हाथ में ही नही है फिर उस पर कोटेदारो पर एक तरफा कार्यवाही क्यूं की जा रही, इसके साथ ही कोटेदारो को आजीविका चलाने के लिये 30 हज़ार रूप्यें प्रतिमाह देने, खाद्यान्न कमीशन 200 रूप् प्रतिकुन्तल करने, और राशन डीलरो पर दर्ज मुकदमो को वापिस लेने सहित 6 सूत्रीय मांगो को लेकर बिजनौर में विशाल प्रदर्शन हुआ, प्रदर्षन से पूर्व जिले भर के राशन डीलर्स की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पहुंचे आल इंडिया फेयर प्राइर्स शॉप फडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र त्यागी और कानूनी सलाहकार वीएम आनन्न ने कोटेदारो को एक जुटने रहने और मांग पूरी न होने तक हड़ताल जारी रखने का आहवान किया, उसके बाद कोटेदार प्रदर्शन करते हुए कलैक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन सौंपा, उधर हड़ताल जारी रहने के बाद 5वें दिन भी राशन की दुकानो में ताले लटके रहे, जिससे गरीब राशन उपभोक्ता राषन से वंचित रहे, प्रशासन और कोटेदार के बीच चल इस मामले में अब गरीब राषन उपभोक्ता पिसने को मजबूर है ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर कोटेदारो की हड़ताल जल्द खत्म नही हुई तो जनपद भर के साथ प्रदेष भर में भी हाहाकार मच सकता है मांग पूरी न होने पर कोटेदारो ने आगामी 25 सितंबर को दिल्ली पहुंचकर जेल भरो आंदोलन चलाने की चेतावनी दी है।