कुत्तों ने नोच नोच कर मार डाला

0
251
बिजनौर में खूंखार आवारा कुत्तो ने एक युवक को नोच नोच कर मौत के घाट उतार डाला, घटना के बाद इलाके के लोगो में दहषत का माहौल है मामला बिजनौर के गजरौला षिव गांव का बतायाजा रहा है जहां गांव निवासी साहिद खेत पर चारा लेने जा रहा था, तभी खेत के पास घात लगाये बैठे आवारा कुत्तो ने साहिद पर हमला कर दिया, और उसे नोच नोच कर मार डाला, इलाके के लोगो का कहना है कि कुत्तो के आतंक की ये कोई पहली दास्तान नही है कुत्तो के आतंक से निजात दिलाने के लिये वे कई बार वनविभाग के अधिकारियों से भी मिल चुके है लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई