किसानो ने रोकी दिल्ली गढ़वाल एक्सप्रेस

0
269

 

 

 

 

 

 

 

बिजनौर में लंबे समय से बकाया गन्ना भुगतान की मांग कर रहे किसानो ने रेल रोककर अपना विरोध प्रदर्षन किया, भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानो ने दिल्ली से कोटद्वार जाने वाली गढ़वाल एक्सप्रेस को बिजनौर में रोक दिया और रेलवे ट्रैक पर बैठ गये, किसानो ने कहा कि जब मिल प्रषासन के अधिकारी अपनी हठधर्मिता के चलते जिलाधिकारी की बात सुनने को तैयार नही फिर भला किसानो की बात कैसे सुन लेंगे, इसलियें मजबूरन किसानो को आज ट्रेन रोकनी पड़ी