किसानो ने पकड़ा नकली खाद

0
261
धामपुर के नींदडू क्षेत्र में नकली खाद् बेचने के शक पर ग्रामीणो ने खाद बेच रहे लोगो को पकड़कर हंगामा षुरू कर दिया, मामला सरकथल माधो गांव का है जहां नकली खाद बेचने के शक पर ग्रामीणो ने हंगामा कर दिया, ग्रामीणो का हंगामा देख खाद बेचने आये लोग मौके पर 50 कटटो से भरा वाहन गांव में ही छोड़कर फरार हो गये, मौके पर पहुंची पुलिस ने खाद से भरा वाहन अपने कब्जे में ले लिया और जिला कृषि अधिकारी को मामले की सूचना दी