किसानो ने दी आर पार की लड़ाई की चेतावनी

0
272
बिजनौर में बकाया गन्ना भुगतान सहित कई मांगो को लेकर राश्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले संगठन के कार्यकर्ता और किसान पिछले 16 दिनो से कलैक्ट्रेट में धरने पर बैठे है लेकिन अभी तक प्रषासन ने कोई सुनवाई नही की है प्रदर्षन के चलते आज संगठन के राश्ट्रीय अध्यक्ष सरदार बीएम सिंह बिजनौर कलैक्ट्रेट में धरनारत किसानो के बीच पहंुचे, इस मौके पर सरदार बीएम सिंह ने कहा कि आज पीएम मोदी का जन्मदिवस है इसलिये सरकार को किसानो के गन्ने का भुगतान तोहफे के रूप में दे देना चाहिए, मांग पूरी न होने पर किसानो ने अब आर पार की लड़ाई की चेतावनी दे दी है अपने संबोधन में सरदार वीएम सिंह ने जिला गन्ना अधिकारी केा भी खरी खरी सुनाई और प्रषासन को चेतवानी दे डाली