कालेज स्टूडेंटस ने पुलवामा शहीदो को दी श्रद्धांजलि

0
278

 

 

 

 

 

रामपुर के नीलाबेड़ी कालेज के छात्र-छात्राओं ने पुलवामा आतंकी हमले में षहीद जवानो को श्रद्धांजलि दी, इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने कालेज से अंबेडकर पार्क पर पैदल मार्च किया, और षहीद जवानो की आत्माषांति के लिये 2 मिनट का मौन धारण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की, इस दौरान रामपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी आषुतोश तिवारी और अन्य अधिकारी गण भी कार्यक्रम में षामिल हुए