करंट की चपेट में आकर बैल की मौत, घरो के उपकरण भी फुंके

0
263
विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया जहां एक हाईटेंषन विद्युत लाईन टूटकर एलटी लाईन पर गिरने से आसपास में करंट फैल गई, करंट फैलने से दीवार के पास बंधे एक बैल की मौत हो गई, जबकि कई घरो के विद्युत उपकरण भी फुंक गये, किसान के अनुसार बैल की कीमत लगभग 40 हज़ार रूप्यें थी, किसान ने चांदपुर पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।