कन्फेक्शनरी की दुकान में की तोड़फोड़

0
30

धामपुर मे पैसों के लेनदेन को लेकर कुछ दिन पहले हुई कहा सुनी से खिन होकर एक दर्जन लाठी डंडों से लेस होकर हमला करने वालों ने चेतन पुलिस चौकी के बराबर में स्थित कन्फेक्शनरी की दुकान में तोड़फोड़ कर तांडव मचा दिया। देर शाम हुई घटना के बाद मौके पर गुजर रहे राहगीरों में हड़कंम गया। इसी दौरान एक युवक डंडा लगने से घायल हो गया। चेतन पुलिस चौकी के बराबर में दबंगयो की गुंडागर्दी से हड़कंप मचा रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराणा प्रताप चौक पर स्थित चेतन पुलिस चौकी के बराबर में गांव सुहागपुर निवासी साजिद पुत्र मुख्तार अंसारी की कंफेन्सरी की दुकान है। बताया जाता है कि दो-तीन दिन पहले पैसे के लेनदेन को लेकर दुकानदार का कुछ लोगों से विवाद हो गया था। पुलिस में शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों को 151 में चालान कर भेज दिया था। बताया जाता है कि, देर शाम एक दर्जन अज्ञात लोग हाथों में लाठी डंडे लेकर दुकान पर पहुंचे। कन्फेक्शनरी की दुकान बंद थी। तो उसकी दुकान का दरवाजा तोड़कर दुकान में रखा सारा सामान तोड़फोड़ डाला। दबंगों ने दुकान में रखा फ्रिज व सामान भी लूटने का प्रयास किया। इसी दौरान कृष्ण कुमार पुत्र श्याम सिंह भी वहीं पर मौजूद था जिससे उसके एक लाठी डंडा भी लग गया जिससे व घायल हो गया । घायल ने थाने पहुंचकर सारी जानकारी कोतवाली प्रभारी को दी। पुलिस चौकी के बराबर में हुई गुंडागर्दी से इधर-उधर से गुजर रहे राहगीरो मैं अफरा तफरी मच गई। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। मगर जब तक आरोपी तोड़फोड़ कर मौके से फरार हो गए । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे और कारवाई मे जुट गई।