ताज़ा खबरेंबिजनौर एसपी के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च द्वारा abhitaknews - अगस्त 8, 2019 0 244 FacebookTwitterPinterestWhatsApp त्यौहारो के मद्देनजर शांति व्यवस्था बहाली को लेकर बिजनौर पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी के नेतृत्व में पुलिस ने नगर में फ्लैग मार्च किया, मार्च के दौरान पुलिस अधीक्षक दल बल के साथ जेल परिसर पहुंचे और बंदी वैन का भी निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होने स्थानीय लोगो से त्यौहारो को आपसी भाईचारे के साथ मनाने का आहवान किया, फ्लैग मार्च में रैपिड एक्षन फोर्स और स्थानीय पुलिस के जवान षामिल रहे