अपराधबिजनौर एयर होस्टस को मारी गोली द्वारा abhitaknews - अक्टूबर 1, 2019 0 266 FacebookTwitterPinterestWhatsApp बिजनौर में पिछले कुछ दिनो में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है गत दिनो जहां बढ़ापुर में चाचा भतीजे की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई वहीं दोहरे हत्याकांड में वांछित चल रहे जानी ने आज स्योहारा के दौलताबाद में छुट्टी पर घर आई एयर होस्टेस को गोली मार दी, घटना के बाद कई थानो की पुलिस ने जानी को पकड़ने के लिये घंटो जंगल की खाक छानी, बताया जा रहा है कि दौलताबाद निवासी एयरहोस्टेस नीता हाल ही में दुबई से छुट्टी लेकर घर आई थी, मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होना प्रतीत हो रहा है जानकारी है कि नीता की दिसंबर में षादी होनी थी लेकिन उससे पहले ही बदमाष जोनी ने उसे गोली मार दी,, फिलहाल नीता को गंभीर हालत में मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है उधर पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने भी मौके पर पहंुचकर घटना की जानकारी ली