एनएसएस शिविर का समापन

0
297

 

 

 

 

 

 

 

 

चांदपुर के गुलाब सिंह डिग्री कालेज में चल रहे रासेयो की दोनो ईकाईयों के 7 दिवसीय षिविर का समापन हो गया, कार्यक्रम में पहुंची प्राचार्या डा. साधना विषिश्ट और सभासद मनदीप सिंह भी मां सरस्वती के चित्र के समक्ष कार्यक्रम का षुभारंभ किया, समापन समारोह में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये और पुलवामा आतंकी हमले में षहीद जवानो को श्रद्धांजलि अर्पित की, षिविर योजनाधिकारी डा. विनोदद कुमार व संतोश देवी की देखरेख में सम्पन्न हआ, इस मौके पर डा. अनिल वर्मा, मुकेष षर्मा, राजकुमार सिंह, मुनीष कुमार, रिचा त्यागी सहित भारी संख्या में स्टाफ और छात्र-छात्रायें मौजूद रहे