एनएसएस छात्राओं ने लगाया शिविर

0
276

 

 

 

 

धामपुर के आरएसएम डिग्री कालेज की रासेयो छात्रा ईकाई का एक दिवसीय शिविर अल्हैपुर ब्लाक परिसर में सम्पन्न हुआ, शिविर में कार्ड प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें एनएसएस छात्राओं ने रंग बिरंगे और आकर्षक कार्ड बनाये, शिविर के दौरान वैंकटेश्वर गैंस ऐजेंसी की टीम ने छात्राओं को घरेलू गैस के इस्तेमाल और सुरक्षा की जानकारी भी दी, शिविर में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो की भी प्रस्तुति दी, शिविर कार्यक्रम अधिकारी डा0 भारती चैहान के नेतृत्व में लगाया गया, शिविर के सफल आयोजन मेें डा0 भावना वत्सल और डा0 राजेन्द्र चैधरी का भी विषेश योगदान रहा
उधर धामपुर के एसबीडी डिग्री कालेज की रासेयो ईकाई का शिविर दीत्तनपुर गांव के प्राइमरी स्कूल में लगाया गया, जहां छात्राओं ने आकर्शक रंगोलियों बनाई