ताज़ा खबरेंसंभल उद्यम समागम हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया द्वारा abhitaknews - अक्टूबर 2, 2019 0 273 FacebookTwitterPinterestWhatsApp संभल के सराय तरीन में उद्यम समागम हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि राज्य मंत्री गुलाबो देवी, जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण, भाजपा नेता डॉ अरविंद गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष ओमवीर खड़क वंशी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का षुभारंभ किया, प्रदर्शनी में स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, मीडिया कर्मियों को भी सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य आयोजक कमल कौशल वाश्र्णेय, शालिनी, पूर्वी वाश्र्णेय, सहित उद्यमी मौजूद रहे