ई—रिक्शा विक्रताओं की दुकानो पर छापेमारी

0
271

 

 

 

 

 

नजीबाबाद में आज पुलिस प्रशासन की टीम ने नगर के ई-रिक्षा विक्रेताओं के प्रतिश्ठान पर छापेमारी की, जिसके चलते एसडीएम पंकज कुमार वर्मा, पुलिस छेत्र अधिकारी अरूण कुमार सिंह और एआरटीओं की संयुक्त टीम ने ई-रिक्षा विक्रेताओं की दुकानो पर छापेमारी की, बताया जा रहा है कि नजीबाबाद में पुलिस प्रषासन द्वारा ई-रिक्षा चालको को बिना नंबर के ई-रिक्षा चलाने पर कार्यवाही की चेतावनी देने के बाद ई-रिक्षा चालको ने षिकायत की थी कि पैसे देकर ई-रिक्षा खरीदते है लेकिन विक्रेताओं द्वारा उन्हे कागज नही दिये जाते है जिसको लेकर आज अधिकारियों ने दुकानो पर छापेमारी की