ई-रिक्शा चोरी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

    0
    34

    मुरादाबाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान ई रिक्शा चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो ई रिक्शा और कुछ बैटरी बरामद की हैं, एसपी सिटी अखिलेश भदोरिया ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पकड़े गए आरोपी महंगे शौक व खर्चे पूरे करने के लिए ई रिक्शा चोरी किया करते थे, आरोपी पहले इधर उधर खड़े ई-रिक्शा की रेकी कर लेते थे और चोरी की वारदात को अंजाम देते थे, चौकी प्रभारी अरुण वर्मा ने आरोपी शोएब और राहुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। मुरादाबाद में ई रिक्शा चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं, पकड़े गए आरोपी शोएब नागफनी और राहुल श्रीवास्तव कटघर निवासी हैं, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान रविवार को आरोपी राहुल और शोएब को गिरफ्तार किया हैं, जिनके कब्जे से दो ई रिक्शा और कुछ बैटरी बरामद की गई हैं, आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि ई-रिक्शा चोरी कर कटवा कर और उनकी बैटरी निकाल वह बेच देते हैं, पुलिस के मुताबिक आरोपी चोरी और आबकारी की घटनाओं के आरोप में पूर्व में भी जेल जा चुका हैं, पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया हैं।
    मुरादाबाद से कुनाल चंद्रा की रिपोर्ट।