इनरव्हील धामपुर रॉयल्स ने मनाया स्थापना दिवस

0
275

 

सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभाने वाली महिलाओं की अग्रणी संस्था इनरव्हील क्लब धामपुर राॅयल्स का स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया, इस मौके पर धामपुर के एसबीडी डिग्री कालेज में संस्था के अधिष्ठापन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें रचना गुप्ता को क्लब अध्यक्षा और शालिनी गुप्ता को सचिव निर्वाचित किया गया, इस मौके पर अधिष्ठापन समारोह में निर्वाचित अध्यक्षा सचिव, कोपशाध्यक्ष शिखा अग्रवाल, आईएसओ प्रियंका अग्रवाल, क्लब एडिटर येशिका गुप्ता को डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन नीता दुबलिश ने पथ एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई और परंपरागत तौर पर कालर पहनाकर पद भार सौंपा गया, अधिष्ठापन समारोह के दौरान वेस्ट मेटेरियल से लिफाफे और वेस्ट ज्वैलरी से न्यू ज्वैलरी बनाने की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, इस मौके पर कार्यक्रम में कालेज प्राचार्या डा0 पूनम चैहान, गांधी नारी कल्याण समिति की अध्यक्ष डा0 शांति शर्मा, अग्रवाल वैश्य नारी समाज की अध्यक्षा मोनिका अग्रवाल, रोटरी क्लब धामपुर राॅयल्स के सचिव डा. अंकुर वर्मा, डिस्ट्रीक्ट असिस्टेंट गर्वनर सुनील गुप्ता पूर्व अध्यक्ष अमित गुप्ता सहित भारी संख्या में क्लब सदस्या मौजूद रही