आषाढ़ माह में लगने वाले बंसती माता मेले का शुभारंभ

0
279
आशाढ़ मास में नजीबाबाद में लगने वाले प्राचीन बसंती माता मेले का षुभारंभ हो गया, बताते चले कि घर में सुख षांति की कामना के लिये दूरदराज के इलाको से लोग इस पवित्र स्थल पर आते है और सुख षांति के लिये प्रसाद भी चढ़ाते है लोगो की मान्यता ये भी है कल्याण मल देव और बसंती माता दोनो क्षत्रिय भाई बहन थे इसलियें पहले कल्याण मल देवता पर प्रसाद चढ़ाया जाता है और उसके बाद बसंती माता के स्थल पर प्रसाद चढ़ाया जाता है मेले को लेकर लोगो में भी भारी उत्साह देखने को मिला और सुबह से ही मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली