अपराध आनलाईन लॉटरी और सट्टा कारोबार का भंडाफोड़ द्वारा abhitaknews - सितम्बर 10, 2019 0 258 FacebookTwitterPinterestWhatsApp चांदपुर में पुलिस की नाक के नीचे यंत्र बेचने के नाम पर आनलाईन लाटरी सट्टे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है लंबे समय से चांदपुर में आॅनलाईन लाॅटरी व सट्टे का अवैध कारोबार चलाये जाने की सूचना मिल रही थी, सटटे के इस अवैध कारोबार की तह तक जाने के लिये अभी तक चैनल संवाददाता ने खुद एक टिकट खरीदने के नाम पर सट्टे के इस अवैध कारोबार का स्टिंग ओप्रशन किया और पूरे मामले का भंडाफोड़ किया, अभी तक चैनल संवाददाता गौरव त्यागी ग्राहक बनकर आनलाईन लाटरी खिलाने वाले लोगो के पास पहंुचे और नबंरो पर आनलाईन लाटरी लगाने की बात कही, सट्टा कारोबारियों ने रिपोर्टर को ग्राहक समझकर छिपे हुए कैमरे के सामने पूरा मामला उजागर किया, दरअसल नगर के मौहल्ला पतियापाड़ा स्थित एक मकान में एक युवक सुबह होते ही लैपटाॅप लेकर आनलाईन लाॅटरी और सट्टा खिलाने का काम कर रहा था, सूत्रो की माने तो आनलाईन लाॅटरी और अवैध सट्टे का ये कारोबार पुलिस की मिलीभगत से ही फल फूल रहा था, इस मामले में जब पुलिस के अधिकारियों से जानकारी ली गई तो उन्होने सटोरियो की धरपकड़ कर कड़ी कार्यवाही करने की बात की