आंधी तू्फान ने मचाया कहर

0
266

चांदपुर क्षेत्र में आये आंधी तूफान के चलते इलाके में भारी नुकसान हुआ, तेज आंधी तूफान में जहां इलाके में कई पेड़ और विद्युत पोल गिरने से विद्युत लाईन टूट गई, वहीं पेड़ो के गिरने से कई गाड़िया भी चकनाचूर हो गई, बिजली के ख्ंाभे और तार टूटने से इलाके में लगभग दर्जन भर गांवो की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प हो गई, हालाकि आंधी तूफान में किसी के हताहत होने की तो खबर नही है लेकिन भारी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है