नहटौर में 31 मई को घर में घुसकर किए गए शिक्षामित्र रानू की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई विक्की कुमार और उसके दोस्त सागर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मृतक की पत्नी से अवैध संबंधों की वजह से रानू को रास्ते से हटाने के लिए हत्या की योजना बनाई थी।
जानकारी के अनुसार सलेमपुर गांव में 31 मई की रात को रानू पुत्र शीशराम को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए विक्की और सागर को गिरफ्तार किया है और आरोपियों के कब्जे से एक अवैध तमंचा भी बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी विक्की ने बताया कि उसकी रानू की पत्नी से दोस्ती हो गई थी और दोनों आपस में बात करते थे। रानू की पत्नी ने विक्की को बताया कि रानू उसके साथ मारपीट करता है और उसकी जिंदगी खराब कर दी है। विक्की ने रानू को रास्ते से हटाने के लिए अपने दोस्त सागर के साथ मिलकर योजना बनाई। 31 मई की रात्रि को विक्की और सागर ने पहले रानू के पिता शीशराम को शाम के समय दारू पिलवाई और रात को शीशराम व रानू के सो जाने के बाद घर में घुस गए। विक्की बाहर की तरफ निगरानी करने लगा। सागर ने तमंचे से रानू को गोली मार दी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
नहटौर से जहीन अंसारी की रिपोर्ट।