ताज़ा खबरेंबिजनौर अवध शुगर मिल स्योहारा ने बांटे कंबल और सिलाई मशीनें द्वारा abhitaknews - दिसम्बर 29, 2019 0 375 FacebookTwitterPinterestWhatsApp अवध शुगर मिल स्योहारा के तत्वाधान में सिलाई मशीन और कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम में 100 महिलाओं और पुरुषो को सिलाई मशीन और कम्बल वितरित किये गये, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि तहसील धामपुर ने कहा कि गरीब और असहाय लोगों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है, शुगर मिल के अधिषासी अध्यक्ष सुखवीर सिंह ने कहा कि शुगर मिल की ओर से गरीब बस्ती में एक मेडिकल गाड़ी, एक चिकित्सक पूरी टीम और दवाइयों के साथ मौजूद रहता है, जिसके द्वारा प्रतिदिन सुबह से षाम तक गांव गांव घूमकर चिकित्सा सेवा प्रदान की जाती है, कार्यक्रम में एचआर विवेक श्रीवास, राजेष शर्मा , गुलजार सिंह, एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे