अमानगढ़ रेंज में हाथी की मौत

0
295

 

 

 

 

अमानगढ़ रेंज में हाथी का शव मिलने के बाद वनविभाग में हड़कंप मच गया, हाथी के शरीर ओर पर चोट के कई निशान भी मिले, सूचना मिलने पर वनविभाग के अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली, दरअसल हाथी का शव अमानगढ़ और कार्बेट नेशनल पार्क के बार्डर पर बसे मलौनी गांव में किसान के खेत के पास पड़ा मिला तो ग्रामीणो ने वनविभाग को इसकी सूचना दी, जांच पड़ताल में पता लगा है मृत हाथी नर है और इसकी आयु लगभग 45 वर्ष है वनविभाग को मौके पर हाथी के दांत भी सही सलामत मिले, हाथी के मौत के कारणो को पता लगाने के लिये बरेली से आई आरबीआरआई की टीम ने भी जांच पड़ताल की, फिलहाल पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हाथी की मौत के सही कारणो का पता लग सकेगा, उधर वनविभाग की टीम के मौके पर पहुँचने पर ग्रामीणो और किसानो ने भी प्रदर्शन किया, किसानो का कहना है कि क्षेत्र में आये दिन जंगली जीव किसानो की फसलो को बर्बाद करते रहते है लेकिन अधिकारी और वनविभाग कभी भी किसानो की सुनवाई नही करते है जंगली जीवो के आतंक से लोग भी इस कदर परेशान है कि किसान अकेले जंगल जाने में भी कतराते है किसानो की माने तो उत्तराखंड और उत्तरप्रदेष दोनेा प्रदेशोकी सरकारे और अधिकारी एक दूसरे पर पल्ला झाड़ देते है और किसानो की समस्या ज्यों की त्यों बनी रहती है