अफजलगढ़ के ग्राम हिदायतपुर चौहड़वाला में बन रही सीसी रोड के लिये नाली खोदने के बाद गिरी दीवार, ग्रामीणो ने ग्राम प्रधान के खिलाफ किया प्रदर्शन

0
325

अफजलगढ़ के ग्राम हिदायतपुर चौहाड़वाला में एक दीवार गिरने से लोगो ने ग्राम प्रधान के खिलाफ प्रदर्शन कर दिया, दरअसल ग्राम प्रधान द्वारा गांव में लगभग 200 मीटर सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है जिसके लिये सड़क के दोनो ओर नाली निर्माण के लिये प्रधान ने मकान की नींव तक खुदाई करवा दी, लोगो ने की माने तो उन्होने ग्राम प्रधान को नींव तक खुदाई करवाने के लिये मना भी किया लेकिन प्रधान की हठधर्मिता के चलते 2 फिट तक खुदाई कर दी गई जिससे एक दीवार भरभरा कर गिर गई और कई मकानो को भी खतरा पैदा हो गया, जिसे लेकर ग्रामीणो ने प्रधान के खिलाफ प्रदर्शन कर दिया और समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की

Leave a Reply