अफजलगढ़ की नचना नदी उफान पर

0
321

 

 

अफजलगढ़ में बीते दो दिनों से हो रही बारिश के चलते जहां नचना नदी अपने उफान पर है वही जनजीवन भी पूरी तरह से अस्त व्यस्त है आपको बता दे कि शुक्रवार रात से लगातार हो बारिश के चलते नचना नदी में उफान की स्थिति पैदा हो गई है जिससे बाजारों व सड़को पर पानी आ गया है और व्यापारियों को बाढ़ का भय सताने लगा है। जहां एक सप्ताह पहले पहाड़ों पर हुई बारिश के चलते पीली डैम से 6 हज़ार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था जिससे पूरे क्षेत्र में बाढ़ के हालात पैदा हो गये थें और पानी आने से बहुत से व्यापारियों का लाखों रूप्ये का नुकसान हो गया था वही अब फिर से बारिश के चलते क्षेत्र में पानी आने से किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है, और सड़कों पर पानी भरने से ग्रामीणों को आवागमन में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्षेत्र के व्यापारियों और ग्रामीणों अनीस, वकील, सकील, खुर्शीद आदि लोगो का कहना है कि थोड़ी सी वर्षा होते ही नचना नदी में उफान आ जाता है जिसके कारण क्षेत्र में पानी भर जाता है और लोगों को इसका नुकसान उठाना पड़ता है, इसी के चलते ग्रामीणों ने डीएम से पानी का रूख अमला नदी में कराये जाने की मांग की है
उधर पीली डैम पर तैनात सिचाई विभाग के जेई लोकेन्द्र कुमार का कहना है पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के चलते पीली डैम से लगभग 2 हज़ार क्यूसके पानी छोड़ा जा रहा है और पीछे से और पानी आने की संभावना बनी हुई है।