अपना क्लब धामपुर द्वारा शिक्षकों के सम्मान में कार्यक्रम का किया आयोजन

0
554

अपना क्लब धामपुर द्वारा महारानी बाग कॉलोनी में शिक्षकों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें धामपुर क्षेत्र के शिक्षकों ओम नारायण, डॉ ओपी मोर्य, डॉक्टर स्वराज, ऋषि पाल सिंह, डॉ भारती चौहान, फूल सिंह ,सुरेश कुमार,अनिता चौहान,सविता, हिमांशु विश्वास, शालिनी शर्मा, मास्टर फारुख सुल्तानी, डॉ दीप सौरभ,ब्रजमोहन कौशिक, प्रमोद कुमार, हर्ष शर्मा, आदि को सम्मानित किया गया ,कार्यक्रम का संचालन सोनू माइकल खान ने किया संयोजक विक्रम राणा, अध्यक्ष अवनीश कुमार चौहान कोषाध्यक्ष डालचंद चौहान,विषिश्ट अथिति दिनेश चंद नवीन, धामपुर पत्रकार सधं के अध्यक्ष शरद राजवंशी ,एवं क्लब सदस्यों का योगदान रहा

कार्यक्रम के अंत में विक्रम राणा ने बताया देश में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है आज ही के दिन डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन होता है, जो कि भारत के दूसरे राष्ट्रपति और एक महान शिक्षक थे, जब छात्र उनका जन्मदिन मनाते तो उन्होंने कहा कि मेरे जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रुप में मनाए तो मुझे गर्व होगा कार्यक्रम के अंत में संस्था के सभी सदस्यों ने सभी का आभार व्यक्त किया