अज्ञात युवक घायल अवस्था में मिला पत्रक़ार बने मसीहा

    0
    265
    नगीना धामपुर रोड निकट गोयल पब्लिक स्कूल के पास एक अज्ञात युवक घायल अवस्था में 2 घंटे से सड़क पर पढ़ा था जानकारी मिलने पर पत्रकार कृश्णअवतार षर्मा, मनोज बाल्मीकि और अफसर सिद्दीकी ने उस घायल युवक को उपचार के लिए 108 नंबर एंबुलेंस को बुलाकर उपचार के लिए युवक को नगीना स्वास्थ्य केंद्र मैं रेफर कर दिया। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान कराने की कोषिष की परन्तु युवक की पहचान नही हो सकी।