अंधियारे जीवन का उजियारा दे गये कांता प्रसाद

0
293

 

 

 

धामपुर नगर के पूर्व नगरपालिका चेयरमैन और वयोवृद्ध समाज सेवी कांता प्रसाद अग्रवाल का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया, उनके निधन की खबर से नगर में शोक व्याप्त हो गया, 89 वर्षीय कांता प्रसाद ने शुरूआती दौर से ही समाज सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया और अपनी मृत्यु के बाद भी नेत्रदान की इच्छा जताई थी, जिसके बाद मुरादाबाद के सीएल गुप्ता हाॅस्पिटल से आई डाॅक्टरो की टीम ने नेत्रदान लिया, अपना सारा जीवन समाज सेवा में बीताने वाले कांता प्रसाद मरने के बाद भी किसी की अंधियारी जिंदगी में रोशन भर गये, उनका ये जीवन और नेत्रदान का निर्णय समाज और समाज के लोगो के लिये एक मिसाल के तौर पर याद रखा जायेगा, कांता प्रसाद के निधन पर धामपुर नगरपालिका में भी शोक सभा का आयोजन किया गया और उनकी आत्मशांति की कामना की गई