अंतिम संस्कार करने आये लोगो के शराबियों ने की मारपीट

0
276

 

 

 

 

 

 

 

 

बिजनौर के दारानगर गंज घाट पर षव का अंतिम संस्कार करने आये लोगो और षराबियों के बीच खूनी संघर्श हो गया, खूनी संघर्श में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये, बताया जा रहा है कि ग्राम खैरपुर निवासी कुछ लोग षव का अंतिम संस्कार करने घाट पर आये थे इसी दौरान गांव के कुछ षराबियों ने अंतिम संस्कार करने आये लोगो के साथ गाली गलौच शुरू कर दी, शराबी लोगो को जब समझाने का प्रयास किया गया तो उन्होने मारपीट शुरू कर दी, जिसके बाद अंतिम संस्कार करने आये लोगो और शराबियो के पक्ष में आये ग्रामीणो के बीच विवाद हो गया, आरोप है कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी लोगो ने बदतमीजी की